Friday, 18 August 2017

DWITIYA SOPAN TESTING CAMP (20-21 JANUARY 2017)

द्वितीय सोपान जाँच शिविर
20  - 21 जनवरी 2017 

उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर संभाग के आदेशानुसार 20 - 21 जनवरी 2017 को विद्यालय में द्वितीय सोपान का आयोजन किया गया। 02 दिवसीय शिविर में 09 स्काउट्स तथा 07 गाइड्स ने भाग लिया। शिविर में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री सुरेश चंद मीना ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिविर के दौरान सभी स्काउट्स और गाइड्स को सम्पूर्ण पाठ्यक्रम एक बार पुनः दोहराया गया। सभी स्काउट्स और गाइड्स ने शिविर के नियमों का पालन  करते हुए सभी गतिविधियों में अपनी रूचि दिखाई। शिविर मैं ध्वजारोहण, ध्वज गीत, प्रार्थना, गांठे, फर्स्ट ऐड, सांप तथा बिच्छू के काटने तथा उनका उपचार, तिकोनी पट्टी, सिर की पट्टी, अनुमान लगाना, वुड क्राफ्ट चिन्ह, कम्पास, हाईकिंग आदि की जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में एल.ओ.सी. के रूप में प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल ने कार्य किया। शिविर संचालन स्काउट मास्टर श्री शिव नारायण ने किया।     

Tuesday, 8 August 2017

JHANDA DIVAS (FLAG DAY) - 07 NOV. 2016

झंडा दिवस (Flag Day)
07 नवंबर 2016 

विद्यालय स्काउट गाइड प्रांगण में पूर्ण उत्साह एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में झंडा दिवस का आयोजन किया गया। झंडा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेश चंद मीना ने निर्वहन किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता जसवंत चारण, दिनेश पालीवाल तथा राज शर्मा ने किया। दिवस की शुरुआत प्रार्थना, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के साथ की गई। पिरामिड के माध्यम से स्काउट्स और गाइड्स ने एकता का प्रदर्शन किया। अंत में प्राचार्य श्री सुरेश चंद मीना ने सेवा भावना जाग्रत करने के लिए ओजस्वी विचार प्रस्तुत किये। 

दिवस के अवसर पर प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल, शुभाली चौहान, के. पी. सिंह तथा अंजू कुमारी उपस्थित रहे।   

Thursday, 3 August 2017

PRATHAM & DWITIYA SOPAN TESTING CAMP -2016

प्रथम एवं द्वितीय सोपान जाँच शिविर
27 - 28 जनवरी 2016

उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन  जयपुर संभाग के आदेशानुसार 27 - 28 जनवरी 2016 को विद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय सोपान का आयोजन किया गया।  प्रथम सोपान जाँच शिविर का संचालन श्री एम. आर. बेनीवाल तथा द्वितीय सोपान जाँच शिविर का संचालन प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल ने किया। शिविर में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री सुरेश चंद मीना रहे। शिविर के दौरान सभी स्काउट्स और गाइड्स को सम्पूर्ण पाठ्यक्रम एक बार पुनः दोहराया गया। सभी स्काउट्स और गाइड्स ने शिविर के नियमों का पालन  करते हुए सभी गतिविधियों में अपनी रूचि दिखाई। प्रथम सोपान जाँच शिविर में 12 स्काउट्स तथा 08 गाइड्स और द्वितीय सोपान जाँच शिविर में 12 स्काउट्स तथा 06 गाइड्स ने भाग लिया।