भारत स्काउट एवं गाइड प्रार्थना
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना
हमारे ध्यान में आओ, प्रभु आँखों में बस जाओ
अँधेरे दिल में आकर के, परम ज्योति जगा देना
बहा दो प्रेम की गंगा, दिलों में प्रेम का सागर
हमेँ आपस में मिलजुल कर, प्रभु रहना सिखा देना
हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा
सदा ईमान हो सेवा व सेवक चर बना देना
वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना
वतन पर जां फ़िदा करने प्रभु हमको सिखा देना
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना
कब बुलबुल प्रार्थना
हम हैं छोटे छोटे बाल
हमारी लेना तू संभाल
कदम कदम पर करें गलतियां
सदबुध देना भुला गलतियां
तुम बिन लेगा कौन संभाल
हम हैं छोटे छोटे बाल
हमारी लेना तू संभाल
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना
हमारे ध्यान में आओ, प्रभु आँखों में बस जाओ
अँधेरे दिल में आकर के, परम ज्योति जगा देना
बहा दो प्रेम की गंगा, दिलों में प्रेम का सागर
हमेँ आपस में मिलजुल कर, प्रभु रहना सिखा देना
हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा
सदा ईमान हो सेवा व सेवक चर बना देना
वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना
वतन पर जां फ़िदा करने प्रभु हमको सिखा देना
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना
कब बुलबुल प्रार्थना
हम हैं छोटे छोटे बाल
हमारी लेना तू संभाल
कदम कदम पर करें गलतियां
सदबुध देना भुला गलतियां
तुम बिन लेगा कौन संभाल
हम हैं छोटे छोटे बाल
हमारी लेना तू संभाल
भारत स्काउट एवं गाइड झंडा गीत
भारत स्काउट गाइड झंडा ऊँचा सदा रहेगा
ऊँचा सदा रहेगा झंडा ऊँचा सदा रहेगा
नीला रंग गगन सा विस्तृत भात्र भाव फैलाता
त्रिदल कमल नित तीन प्रतिज्ञाओं की याद दिलाता
और चक्र कहता है प्रतिपल आगे कदम बढ़ेगा
ऊँचा सदा रहेगा झंडा ऊँचा सदा रहेगा
भारत स्काउट गाइड झंडा ऊँचा सदा रहेगा
ऊँचा सदा रहेगा झंडा ऊँचा सदा रहेगा
शिविरागिनी उदघाटन गीत
आग हुई है रोशन आओ
आओ आग के पास
आग से रोशन अपनी बस्ती
कैसी बुलंदी कैसी मस्ती
मिलकर भाग जगाओ आओ
आओ आग के पास
सूरज डूबा निकले तारे
ख़तम हुए सब काम हमारे
रंजोअलम को भूलो भुलाओ
आओ आग के पास
आग हुई है रोशन आओ
आओ आग के पास
Wow
ReplyDeleteWow so good
ReplyDelete