विश्व चिंतन दिवस
मुख्यालय, केंद्रीय विद्यालय संगठन तथा मुख्यालय, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा निर्देशित स्काउट संस्थापक लार्ड बैडेन पॉवेल की जयंती विश्व चिंतन दिवस के रूप में पूर्ण हर्षोल्लास साथ मनाई गई। प्रार्थना, प्रतिज्ञा, झंडा गीत साथ-साथ निनादो ने विद्यालय को गुंजायमान कर दिया। जहाँ एक ओर स्काउट्स तथा गाइड्स ने पिरामिड के माध्यम से एकता का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर कब्स ने वीर गर्जना तथा बुलबुल ने नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों का मन मोहा। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता स्काउट्स को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही तृतीय सोपान स्काउट्स एवं गाइड्स को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। अंत में मुख्य अतिथि श्री मीना ने स्काउट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड आंदोलन से जुड़कर समाज तथा देश प्रेम की भावना को जाग्रत करना है।