झंडा दिवस (Flag Day)
विद्यालय स्काउट गाइड प्रांगण में पूर्ण उत्साह एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में झंडा दिवस का आयोजन किया गया। झंडा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुभाष चन्द्र ने निर्वहन किया। दिवस की शुरुआत प्रार्थना, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के साथ की गई। कार्यक्रम का संचालन पार्थ सारथी शर्मा तथा अमराव सिंह ने किया। विपुल विश्नोई, प्रभजोत कौर, जीतू कँवर, जसवंत सिंह, पूजा तथा पृथ्वी पाल ने दिवस के अवसर पर निनाद एवं ओजस्वी विचार प्रस्तुत किये। पिरामिड के माध्यम से स्काउट्स और गाइड्स ने एकता का प्रदर्शन किया। अंत में मुख्य अतिथि श्री सुभाष चन्द्र ने दिवस की महत्ता तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
दिवस के अवसर पर प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल, मनीष कुमार, शिव नारायण, के. पी. सिंह, शहनाज बानो तथा सरिता उपस्थित रहे।
दिवस के अवसर पर प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल, मनीष कुमार, शिव नारायण, के. पी. सिंह, शहनाज बानो तथा सरिता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment