प्रथम एवं द्वितीय सोपान जांच शिविर - 2019
उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर संभाग के आदेशानुसार 01 फरवरी 2019 को विद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय सोपान जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्रमश: 34 स्काउट्स तथा 06 गाइड्स और 09 स्काउट्स तथा 03 गाइडस ने भाग लिया। शिविर में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री गजेन्द्र जोशी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिविर के दौरान सभी स्काउट्स और गाइड्स को सम्पूर्ण पाठ्यक्रम एक बार पुनः दोहराया गया। सभी स्काउट्स और गाइड्स ने शिविर के नियमों का पालन करते हुए सभी गतिविधियों में अपनी रूचि दिखाई। शिविर में ध्वजारोहण, ध्वज गीत, प्रार्थना, गांठे, फर्स्ट ऐड, सांप तथा बिच्छू के काटने तथा उनका उपचार, तिकोनी पट्टी, सिर की पट्टी, अनुमान लगाना, वुड क्राफ्ट चिन्ह, कम्पास, हाईकिंग आदि की जानकारी प्रदान की गयी। शिविर का संचालन स्काउट मास्टर अमर नाथ लाखीवाल, शहनाज़ बानो तथा शिव नारायण ने किया। शिविर में एल.ओ.सी. के रूप में प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल ने कार्य किया।
No comments:
Post a Comment