Wednesday 4 December 2019

Flag Day - 2019

झण्डा दिवस - 2019 



मुख्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली एवं क्षेत्रीय कार्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर के आदेशानुसार विद्यालय स्काउट गाइड प्रांगण में पूर्ण उत्साह के साथ झंडा दिवस का आयोजन किया गया। झंडा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गजेंद्र जोशी ने निर्वहन किया। दिवस की शुरुआत प्रार्थनाप्रतिज्ञाझंडा गीतभारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के साथ की गई। कार्यक्रम का संचालन स्काउट भावेश व्यास ने किया।  प्रणव जोशी, मैना विश्नोई, काजोल, विष्णु यादव, सरोज कंवर, स्नेहा गोस्वामी, तेजस्व सिन्हा, रक्षित थानवी, प्रिया, विशाल, गौरव भास्कर, ममता विश्नोई, अरविंद, पलक शर्मा नारायण सिंह तथा महावीर सिंह ने झंडा दिवस के अवसर पर निनाद एवं ओजस्वी विचार प्रस्तुत किये। अंत में मुख्य अतिथि  ने दिवस की महत्ता तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 

दिवस के अवसर पर प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल, श्री शिव नारायण, श्रीमति सरिता  एवं श्रीमती सुधीर बाई उपस्थित रहे।

INVESTITURE CEREMONY - 2019

अलंकरण समारोह - 2019 


विद्यालय स्तर पर स्काउट गाइड गतिविधियों के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किये हुए स्काउट्स, गाइड्स, कब्स तथा बुलबुल का दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्काउट्स, गाइड्स, कब्स तथा बुलबुल को स्कार्फ़, वॉगल, बैजेज, डायरी आदि प्रदान कर प्रतिज्ञा दिलवाकर स्काउट गाइड आंदोलन से जोड़ा गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र जोशी रहे। मुख्य अतिथि का स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राज्य पुरस्कार स्काउट्स व गाइड्स ने मिलकर किया। सभी स्काउट्स, गाइड्स,  कब्स तथा बुलबुल को स्काउट गाइड आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया। समारोह में प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल, श्री शिव नारायण, श्रीमति सरिता एवं श्रीमति सुधीर बाई उपस्थित रहे।

WORLD THINKING DAY - 2019

विश्व चिंतन दिवस - 2019 




मुख्यालय, केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा निर्देशित स्काउट संस्थापक लॉर्ड बैडेन पॉवेल की जयंती "विश्व चिंतन दिवस-2019" के रूप में पूर्ण हर्षोउल्लास के साथ मनाई गयी।  स्काउट मास्टर श्री शिव नारायण ने मुख्य अतिथि का स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया।  दिवस के अवसर पर स्काउट, गाइड, कब, बुलबुल, स्काउटर, गाइडर ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दिवस को सफल मनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। प्रार्थना, प्रतिज्ञा एवं झंडा गीत के साथ-साथ निनादो ने विदयालय को गुंजायमान कर दिया। जहाँ एक ओर स्काउट्स और गाइड्स ने पिरामिड  माध्यम से एकता का प्रदर्शन किया वहीँ दूसरी ओर कब्स ने वीर गर्जना और बुलबुल ने नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों का मन मोहा।  इस अवसर पर प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान स्काउट्स एवं गाइड्स को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्काउट्स व गाइड्स (2018  -2019 ) को भी प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से बालक-बालिकाओं का चहुंमुखी विकास करना तथा उनमे देश प्रेम व सेवा भावना को प्रबल करना है।

PRATHAM _ DWITIYA SOPAN TESTING CAMP - 2019

प्रथम एवं द्वितीय सोपान जांच शिविर - 2019 




उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर संभाग के आदेशानुसार 01 फरवरी 2019 को विद्यालय में  प्रथम  एवं द्वितीय सोपान जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्रमश: 34 स्काउट्स तथा 06 गाइड्स और 09 स्काउट्स तथा 03 गाइडस ने भाग लिया। शिविर में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री गजेन्द्र जोशी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिविर के दौरान सभी स्काउट्स और गाइड्स को सम्पूर्ण पाठ्यक्रम एक बार पुनः दोहराया गया। सभी स्काउट्स और गाइड्स ने शिविर के नियमों का पालन  करते हुए सभी गतिविधियों में अपनी रूचि दिखाई। शिविर में  ध्वजारोहण, ध्वज गीत, प्रार्थना, गांठे, फर्स्ट ऐड, सांप तथा बिच्छू के काटने तथा उनका उपचार, तिकोनी पट्टी, सिर की पट्टी, अनुमान लगाना, वुड क्राफ्ट चिन्ह, कम्पास, हाईकिंग आदि की जानकारी प्रदान की गयी। शिविर का संचालन स्काउट मास्टर अमर नाथ लाखीवाल, शहनाज़ बानो तथा शिव नारायण  ने  किया। शिविर में एल.ओ.सी. के रूप में प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल ने कार्य किया।