Wednesday, 4 December 2019

Flag Day - 2019

झण्डा दिवस - 2019 



मुख्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली एवं क्षेत्रीय कार्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर के आदेशानुसार विद्यालय स्काउट गाइड प्रांगण में पूर्ण उत्साह के साथ झंडा दिवस का आयोजन किया गया। झंडा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गजेंद्र जोशी ने निर्वहन किया। दिवस की शुरुआत प्रार्थनाप्रतिज्ञाझंडा गीतभारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के साथ की गई। कार्यक्रम का संचालन स्काउट भावेश व्यास ने किया।  प्रणव जोशी, मैना विश्नोई, काजोल, विष्णु यादव, सरोज कंवर, स्नेहा गोस्वामी, तेजस्व सिन्हा, रक्षित थानवी, प्रिया, विशाल, गौरव भास्कर, ममता विश्नोई, अरविंद, पलक शर्मा नारायण सिंह तथा महावीर सिंह ने झंडा दिवस के अवसर पर निनाद एवं ओजस्वी विचार प्रस्तुत किये। अंत में मुख्य अतिथि  ने दिवस की महत्ता तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 

दिवस के अवसर पर प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल, श्री शिव नारायण, श्रीमति सरिता  एवं श्रीमती सुधीर बाई उपस्थित रहे।

INVESTITURE CEREMONY - 2019

अलंकरण समारोह - 2019 


विद्यालय स्तर पर स्काउट गाइड गतिविधियों के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किये हुए स्काउट्स, गाइड्स, कब्स तथा बुलबुल का दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्काउट्स, गाइड्स, कब्स तथा बुलबुल को स्कार्फ़, वॉगल, बैजेज, डायरी आदि प्रदान कर प्रतिज्ञा दिलवाकर स्काउट गाइड आंदोलन से जोड़ा गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र जोशी रहे। मुख्य अतिथि का स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राज्य पुरस्कार स्काउट्स व गाइड्स ने मिलकर किया। सभी स्काउट्स, गाइड्स,  कब्स तथा बुलबुल को स्काउट गाइड आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया। समारोह में प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल, श्री शिव नारायण, श्रीमति सरिता एवं श्रीमति सुधीर बाई उपस्थित रहे।

WORLD THINKING DAY - 2019

विश्व चिंतन दिवस - 2019 




मुख्यालय, केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा निर्देशित स्काउट संस्थापक लॉर्ड बैडेन पॉवेल की जयंती "विश्व चिंतन दिवस-2019" के रूप में पूर्ण हर्षोउल्लास के साथ मनाई गयी।  स्काउट मास्टर श्री शिव नारायण ने मुख्य अतिथि का स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया।  दिवस के अवसर पर स्काउट, गाइड, कब, बुलबुल, स्काउटर, गाइडर ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दिवस को सफल मनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। प्रार्थना, प्रतिज्ञा एवं झंडा गीत के साथ-साथ निनादो ने विदयालय को गुंजायमान कर दिया। जहाँ एक ओर स्काउट्स और गाइड्स ने पिरामिड  माध्यम से एकता का प्रदर्शन किया वहीँ दूसरी ओर कब्स ने वीर गर्जना और बुलबुल ने नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों का मन मोहा।  इस अवसर पर प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान स्काउट्स एवं गाइड्स को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्काउट्स व गाइड्स (2018  -2019 ) को भी प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से बालक-बालिकाओं का चहुंमुखी विकास करना तथा उनमे देश प्रेम व सेवा भावना को प्रबल करना है।

PRATHAM _ DWITIYA SOPAN TESTING CAMP - 2019

प्रथम एवं द्वितीय सोपान जांच शिविर - 2019 




उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर संभाग के आदेशानुसार 01 फरवरी 2019 को विद्यालय में  प्रथम  एवं द्वितीय सोपान जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्रमश: 34 स्काउट्स तथा 06 गाइड्स और 09 स्काउट्स तथा 03 गाइडस ने भाग लिया। शिविर में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री गजेन्द्र जोशी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिविर के दौरान सभी स्काउट्स और गाइड्स को सम्पूर्ण पाठ्यक्रम एक बार पुनः दोहराया गया। सभी स्काउट्स और गाइड्स ने शिविर के नियमों का पालन  करते हुए सभी गतिविधियों में अपनी रूचि दिखाई। शिविर में  ध्वजारोहण, ध्वज गीत, प्रार्थना, गांठे, फर्स्ट ऐड, सांप तथा बिच्छू के काटने तथा उनका उपचार, तिकोनी पट्टी, सिर की पट्टी, अनुमान लगाना, वुड क्राफ्ट चिन्ह, कम्पास, हाईकिंग आदि की जानकारी प्रदान की गयी। शिविर का संचालन स्काउट मास्टर अमर नाथ लाखीवाल, शहनाज़ बानो तथा शिव नारायण  ने  किया। शिविर में एल.ओ.सी. के रूप में प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल ने कार्य किया। 

Tuesday, 4 December 2018

FLAG DAY CELEBRATION - 07 NOV. 2018

झंडा दिवस (Flag Day)
07 नवंबर 2018  


मुख्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली एवं क्षेत्रीय कार्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर के आदेशानुसार विद्यालय स्काउट गाइड प्रांगण में पूर्ण उत्साह के साथ झंडा दिवस का आयोजन किया गया। झंडा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम बाबू मीना ने निर्वहन किया। दिवस की शुरुआत प्रार्थना, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के साथ की गई। कार्यक्रम का संचालन स्काउट भावेश व्यास ने किया।  राजेन्द्र सिंह, अंकिता सिंह, महिपाल सिंह, अमराव सिंह, खुशबू कँवर, शुभम सिंह, योगेश, ममता विश्नोई, विष्णु कुमार तथा अजय पाल ने झंडा दिवस के अवसर पर निनाद एवं ओजस्वी विचार प्रस्तुत किये। पिरामिड के माध्यम से स्काउट्स और गाइड्स ने एकता का प्रदर्शन किया। अंत में मुख्य अतिथि श्री राम बाबू मीना ने दिवस की महत्ता तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 

दिवस के अवसर पर प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल, श्री कँवर पाल सिंह, सुश्री शहनाज बानो एवं श्रीमती सरिता उपस्थित रहे।

Wednesday, 19 September 2018

INVESTITURE CEREMONY - AUGUST 2018

स्काउट गाइड दीक्षा समारोह 
दिनांक 29. 08. 2018


विद्यालय स्तर पर स्काउट गाइड गतिविधियों के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किये हुए स्काउट्स, गाइड्स, कब्स तथा बुलबुल का दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्काउट्स, गाइड्स, कब्स तथा बुलबुल को स्कार्फ़, वॉगल, बैजेज, डायरी आदि प्रदान कर प्रतिज्ञा दिलवाकर स्काउट गाइड आंदोलन से जोड़ा गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक श्री संतोष कुमार देवल रहे। मुख्य अतिथि का स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राज्य पुरस्कार स्काउट्स व गाइड्स ने मिलकर किया। सभी स्काउट्स, गाइड्स,  कब्स तथा बुलबुल को स्काउट गाइड आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया। समारोह में प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल, श्री शिव नारायण, श्री कँवर पाल सिंह, सुश्री शहनाज बानो तथा श्रीमती सरिता उपस्थित रहे।

Sunday, 25 February 2018

WORLD THINKING DAY - 22 FEBRUARY 2018

विश्व चिंतन दिवस 
22 फरवरी 2018

मुख्यालय, केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा निर्देशित स्काउट संस्थापक लॉर्ड बैडेन पॉवेल की जयंती "विश्व चिंतन दिवस-2018" के रूप में पूर्ण हर्षोउल्लास के साथ मनाई गयी। सीमा सुरक्षा बल की 57वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी पी.पी.नेगी व उप समादेष्टा अजय कुमार यादव ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। स्काउट मास्टर श्री मनीष कुमार ने मुख्य अतिथि का स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया।  दिवस के अवसर पर स्काउट, गाइड, कब, बुलबुल, स्काउटर, गाइडर ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दिवस को सफल मनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। प्रार्थना, प्रतिज्ञा एवं झंडा गीत के साथ-साथ निनादो ने विदयालय को गुंजायमान कर दिया। जहाँ एक ओर स्काउट्स और गाइड्स ने पिरामिड  माध्यम से एकता का प्रदर्शन किया वहीँ दूसरी ओर कब्स ने वीर गर्जना और बुलबुल ने नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों का मन मोहा।  इस अवसर पर प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान स्काउट्स एवं गाइड्स को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्काउट्स व गाइड्स (2017 -2018 ) को भी प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में मुख्य अतिथि श्री नेगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से बालक-बालिकाओं का चहुंमुखी विकास करना तथा उनमे देश प्रेम व सेवा भावना को प्रबल करना है। 

Sunday, 28 January 2018

DWITIYA SOPAN TESTING CAMP - 19 JAN. 2018

द्वितीय सोपान जाँच शिविर 
19 जनवरी 2018 

उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर संभाग के आदेशानुसार 19 जनवरी 2018 को विद्यालय में  द्वितीय सोपान जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 16 स्काउट्स तथा 02 गाइड्स ने भाग लिया। शिविर में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री सुरेश चंद मीना ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिविर के दौरान सभी स्काउट्स और गाइड्स को सम्पूर्ण पाठ्यक्रम एक बार पुनः दोहराया गया। सभी स्काउट्स और गाइड्स ने शिविर के नियमों का पालन  करते हुए सभी गतिविधियों में अपनी रूचि दिखाई। शिविर में  ध्वजारोहण, ध्वज गीत, प्रार्थना, गांठे, फर्स्ट ऐड, सांप तथा बिच्छू के काटने तथा उनका उपचार, तिकोनी पट्टी, सिर की पट्टी, अनुमान लगाना, वुड क्राफ्ट चिन्ह, कम्पास, हाईकिंग आदि की जानकारी प्रदान की गयी। शिविर का संचालन स्काउट मास्टर श्री शिव नारायण, श्री नरपत राम तथा शहनाज़ बानो ने  किया। शिविर में एल.ओ.सी. के रूप में प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल ने कार्य किया। 

Friday, 26 January 2018

PRATHAM SOPAN TESTING CAMP - JAN. 2018


प्रथम सोपान जाँच शिविर - जनवरी 2018 



उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर संभाग के आदेशानुसार 19 जनवरी 2018 को विद्यालय में  प्रथम सोपान जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 12 स्काउट्स तथा 04 गाइड्स ने भाग लिया। शिविर में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री सुरेश चंद मीना ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिविर के दौरान सभी स्काउट्स और गाइड्स को सम्पूर्ण पाठ्यक्रम एक बार पुनः दोहराया गया। सभी स्काउट्स और गाइड्स ने शिविर के नियमों का पालन  करते हुए सभी गतिविधियों में अपनी रूचि दिखाई। शिविर में  ध्वजारोहण, ध्वज गीत, प्रार्थना, गांठे, फर्स्ट ऐड, सांप तथा बिच्छू के काटने तथा उनका उपचार, तिकोनी पट्टी, सिर की पट्टी, अनुमान लगाना, वुड क्राफ्ट चिन्ह, कम्पास, हाईकिंग आदि की जानकारी प्रदान की गयी। शिविर का संचालन स्काउट मास्टर अमर नाथ लाखीवाल, मनीष कुमार तथा शहनाज़ बानो ने  किया। शिविर में एल.ओ.सी. के रूप में प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल ने कार्य किया। 

Friday, 10 November 2017

JHANDA DIVAS (FLAG DAY) - 07 NOV. 2017

झंडा दिवस (Flag Day)
07 नवंबर 2017  

विद्यालय स्काउट गाइड प्रांगण में पूर्ण उत्साह एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में झंडा दिवस का आयोजन किया गया। झंडा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुभाष चन्द्र ने निर्वहन किया। दिवस की शुरुआत प्रार्थना, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के साथ की गई। कार्यक्रम का संचालन पार्थ सारथी शर्मा तथा अमराव सिंह ने किया। विपुल विश्नोई, प्रभजोत कौर, जीतू कँवर, जसवंत सिंह, पूजा तथा पृथ्वी पाल ने दिवस के अवसर पर निनाद एवं ओजस्वी विचार प्रस्तुत किये। पिरामिड के माध्यम से स्काउट्स और गाइड्स ने एकता का प्रदर्शन किया। अंत में मुख्य अतिथि श्री सुभाष चन्द्र ने दिवस की महत्ता तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 

दिवस के अवसर पर प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल, मनीष कुमार, शिव नारायण, के. पी. सिंह, शहनाज बानो तथा सरिता उपस्थित रहे।   

Tuesday, 24 October 2017

INVESTITURE CEREMONY - AUGUST 2017

स्काउट गाइड दीक्षा समारोह 
दिनांक 30. 08. 2017 


विद्यालय स्काउट गाइड गतिविधि के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक पास किये हुए स्काउट गाइड कब्स तथा बुलबुल का दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्काउट गाइड कब्स बुलबुल को बैजेज तथा स्कार्फ़ प्रदान कर स्काउट गाइड आंदोलन से जोड़ा गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुभाष चन्द्र रहे। मुख्य अतिथि का स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर श्री मनीष कुमार ने किया। सभी स्काउट गाइड कब्स तथा बुलबुल को स्काउट गाइड आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया। 

समारोह में प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल, श्री मनीष कुमार, श्री शिव नारायण, श्री नरपत राम, सुश्री शहनाज बानो तथा श्रीमती अंजू उपस्थित रहे। 

Monday, 11 September 2017

WORLD THINKING DAY - 22 FEBRUARY 2017

विश्व चिंतन दिवस 
22 फरवरी 2017 

मुख्यालय, केंद्रीय विद्यालय संगठन तथा मुख्यालय, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा निर्देशित स्काउट संस्थापक लार्ड बैडेन पॉवेल  की जयंती विश्व चिंतन दिवस के रूप में पूर्ण हर्षोल्लास  साथ मनाई गई। प्रार्थना, प्रतिज्ञा, झंडा गीत  साथ-साथ निनादो ने विद्यालय को गुंजायमान कर दिया। जहाँ  एक ओर स्काउट्स तथा गाइड्स ने पिरामिड के माध्यम से एकता का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर कब्स ने वीर गर्जना तथा बुलबुल ने नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों का मन मोहा। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता स्काउट्स को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही तृतीय सोपान स्काउट्स एवं गाइड्स को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। अंत में मुख्य अतिथि श्री मीना ने स्काउट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड आंदोलन से जुड़कर समाज तथा देश प्रेम की भावना को जाग्रत करना है। 

Friday, 18 August 2017

DWITIYA SOPAN TESTING CAMP (20-21 JANUARY 2017)

द्वितीय सोपान जाँच शिविर
20  - 21 जनवरी 2017 

उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर संभाग के आदेशानुसार 20 - 21 जनवरी 2017 को विद्यालय में द्वितीय सोपान का आयोजन किया गया। 02 दिवसीय शिविर में 09 स्काउट्स तथा 07 गाइड्स ने भाग लिया। शिविर में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री सुरेश चंद मीना ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिविर के दौरान सभी स्काउट्स और गाइड्स को सम्पूर्ण पाठ्यक्रम एक बार पुनः दोहराया गया। सभी स्काउट्स और गाइड्स ने शिविर के नियमों का पालन  करते हुए सभी गतिविधियों में अपनी रूचि दिखाई। शिविर मैं ध्वजारोहण, ध्वज गीत, प्रार्थना, गांठे, फर्स्ट ऐड, सांप तथा बिच्छू के काटने तथा उनका उपचार, तिकोनी पट्टी, सिर की पट्टी, अनुमान लगाना, वुड क्राफ्ट चिन्ह, कम्पास, हाईकिंग आदि की जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में एल.ओ.सी. के रूप में प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल ने कार्य किया। शिविर संचालन स्काउट मास्टर श्री शिव नारायण ने किया।     

Tuesday, 8 August 2017

JHANDA DIVAS (FLAG DAY) - 07 NOV. 2016

झंडा दिवस (Flag Day)
07 नवंबर 2016 

विद्यालय स्काउट गाइड प्रांगण में पूर्ण उत्साह एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में झंडा दिवस का आयोजन किया गया। झंडा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेश चंद मीना ने निर्वहन किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता जसवंत चारण, दिनेश पालीवाल तथा राज शर्मा ने किया। दिवस की शुरुआत प्रार्थना, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के साथ की गई। पिरामिड के माध्यम से स्काउट्स और गाइड्स ने एकता का प्रदर्शन किया। अंत में प्राचार्य श्री सुरेश चंद मीना ने सेवा भावना जाग्रत करने के लिए ओजस्वी विचार प्रस्तुत किये। 

दिवस के अवसर पर प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल, शुभाली चौहान, के. पी. सिंह तथा अंजू कुमारी उपस्थित रहे।   

Thursday, 3 August 2017

PRATHAM & DWITIYA SOPAN TESTING CAMP -2016

प्रथम एवं द्वितीय सोपान जाँच शिविर
27 - 28 जनवरी 2016

उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन  जयपुर संभाग के आदेशानुसार 27 - 28 जनवरी 2016 को विद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय सोपान का आयोजन किया गया।  प्रथम सोपान जाँच शिविर का संचालन श्री एम. आर. बेनीवाल तथा द्वितीय सोपान जाँच शिविर का संचालन प्रभारी अमर नाथ लाखीवाल ने किया। शिविर में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री सुरेश चंद मीना रहे। शिविर के दौरान सभी स्काउट्स और गाइड्स को सम्पूर्ण पाठ्यक्रम एक बार पुनः दोहराया गया। सभी स्काउट्स और गाइड्स ने शिविर के नियमों का पालन  करते हुए सभी गतिविधियों में अपनी रूचि दिखाई। प्रथम सोपान जाँच शिविर में 12 स्काउट्स तथा 08 गाइड्स और द्वितीय सोपान जाँच शिविर में 12 स्काउट्स तथा 06 गाइड्स ने भाग लिया।