Sunday 25 February 2018

WORLD THINKING DAY - 22 FEBRUARY 2018

विश्व चिंतन दिवस 
22 फरवरी 2018

मुख्यालय, केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा निर्देशित स्काउट संस्थापक लॉर्ड बैडेन पॉवेल की जयंती "विश्व चिंतन दिवस-2018" के रूप में पूर्ण हर्षोउल्लास के साथ मनाई गयी। सीमा सुरक्षा बल की 57वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी पी.पी.नेगी व उप समादेष्टा अजय कुमार यादव ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। स्काउट मास्टर श्री मनीष कुमार ने मुख्य अतिथि का स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया।  दिवस के अवसर पर स्काउट, गाइड, कब, बुलबुल, स्काउटर, गाइडर ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दिवस को सफल मनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। प्रार्थना, प्रतिज्ञा एवं झंडा गीत के साथ-साथ निनादो ने विदयालय को गुंजायमान कर दिया। जहाँ एक ओर स्काउट्स और गाइड्स ने पिरामिड  माध्यम से एकता का प्रदर्शन किया वहीँ दूसरी ओर कब्स ने वीर गर्जना और बुलबुल ने नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों का मन मोहा।  इस अवसर पर प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान स्काउट्स एवं गाइड्स को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्काउट्स व गाइड्स (2017 -2018 ) को भी प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में मुख्य अतिथि श्री नेगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से बालक-बालिकाओं का चहुंमुखी विकास करना तथा उनमे देश प्रेम व सेवा भावना को प्रबल करना है। 

No comments:

Post a Comment